भभुआ सदर… आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से अनुज्ञप्ति धारियों के अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्र व उपलब्ध कारतूसों का भौतिक सत्यापन सदर थाना में शुरू है. यहां शनिवार तक थाना क्षेत्र के 36 अनुज्ञप्ति धारियों के शस्त्रों का सत्यापन पूरा हो चुका था. सदर थाने में शनिवार को एएसआइ राहुल कुमार द्वारा शस्त्रों का सत्यापन किया जा रहा था. आगे दो दिन यानी 20 मई तक शस्त्रों व कारतूसों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में इस बात का उल्लेख किया गया है संबंधित क्षेत्र के शस्त्रधारक 13 से 20 मई तक थाने में पहुंचकर अपने शस्त्रों का सत्यापन अवश्य करा लेंगे. इस दौरान दंडाधिकारी द्वारा अनुज्ञप्ति धारियों की अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्र व उपलब्ध कारतूसों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए संबंधित थानाध्यक्षों के साथ दंडाधिकारी के रूप में संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला शस्त्र दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि शस्त्रों के सत्यापन को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष अपने स्तर से शस्त्रधारियों को सूचित करेंगे, ताकि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित तिथि 20 मई तक शस्त्रधारक थाने में पहुंचकर अपने शस्त्रों का सत्यापन अवश्य करा लेंगे. साथ ही प्रशासन ने शस्त्रधारियों से भी अपील की है कि उन्हें किसी भी माध्यम से सूचना मिले तो निर्धारित तिथि को थाने पहुंचकर अपने शस्त्रों का सत्यापन अवश्य करवा लेंगे. –विधानसभा चुनाव को लेकर 20 मई तक शस्त्रों व कारतूसों का होगा सत्यापन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है