दुर्गावती/चैनपुर. उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर नौबतपुर में रविवार की रात सड़क हादसे में कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के मंसूरपुर व चैनपुर थाना क्षेत्र के मझोई गांव के बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. युवक मजदूरी कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय जिला अस्पताल चंदौली ले गयी. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थाना क्षेत्र के के मंसूरपुर गांव निवासी रमेश राम के पुत्र सुजीत कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष व चैनपुर थाना क्षेत्र के मझोई निवासी रामजी राम के पुत्र राजेंद्र राम उम्र लगभग 25 वर्ष मजदूरी कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक नौबतपुर के पास पहुंचे, अज्ञात वाहन रौंदते हुए भाग निकला. इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. इसके सूचना पर पहुंची सैयदराजा थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय जिला अस्पताल चंदौली ले गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी वहां पहुंच गये, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा व गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. ## 12 अपैल को सुजीत का चढ़ने वाला था तिलक बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के इस सड़क हादसे में मृत सुजीत कुमार का तिलकोत्सव चार दिन बाद 12 अप्रैल को था. यहां घर परिवार में हंसी खुशी का माहौल पल भर में ही गम में बदल गया. घर में तिलकोत्सव की तैयारी चल रही थी. इस घटना की जानकारी जब कन्या पक्ष को मिली, तो सभी सकते में आ गये. लोगों का यहीं कहना था कि शायद भगवान को यहीं मंजूर था. वहीं, इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. राजेंद्र के तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया मझोई गांव निवासी राजेंद्र राम की मौत के बाद इनके तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. पत्नी व बच्चों के चीत्कार से घर आंगन का माहौल गमगीन हो गया था. यह अपने पीछे एक लड़की 4 वर्ष की, एक लड़की 3 वर्ष की व पांच माह के बेटे सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है