फोटो .घायल का अस्पताल में होता इलाज मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर मुठानी के समीप रॉन्ग साइड से आ रही स्काॅर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमे बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों की पहचान शुभम श्रीवास्तव (31 वर्ष), पिता सर्वेश लाल श्रीवास्तव, निवासी पचेऊला, मिर्जापुर तथा सूरज प्रजापति (20 वर्ष), पिता महेंद्र कुमार, निवासी फरहदा, मिर्जापुर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर से बाइक पर सवार होकर गुप्ता धाम दर्शन के लिए जा रहे दो युवकों को रॉन्ग साइड से आ रही एक स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे की सूचना मिलते ही एनएचएआइ की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों युवकों के पैर में गंभीर चोट हैं, जिसके कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना पर मोहनिया पुलिस भी अनुमंडल अस्पताल पहुंची और मामले की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

