मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र के एनएच दो पर कौड़ीराम गांव के समीप शुक्रवार की देर रात करीब 2:30 बजे बैक टू बैक दो बालू लदे ट्रकों के चालक को पहले पीटकर जहां जख्मी कर दिया. वहीं, हथियार के बल पर दोनों ट्रक चालकों को बंधक बना 28 हजार रुपये व मोबाइल लूट कर लुटेरे फरार हो गये. लुटेरों की पिटाई से घायल हुए दोनों ट्रक चालक का मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया. घायल ट्रक चालकों में यूपी के रामनगर थाना स्थित सुल्तानपुर गांव निवासी सोहन लाल मौर्य का पुत्र चिंटू मौर्या व यूपी के चैनपुर थाना के मुस्तफाबाद निवासी कृष्ण देव पांडेय का पुत्र शंभु देव पांडेय शामिल है. इस मामले में ट्रक चालक के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इधर, मोहनिया पुलिस अधिकारी के सामने चालक चिंटू मौर्या द्वारा दिये गये बयान में बताया गया है कि 25 अप्रैल को करीब 11 बजे रात में डेहरी से वाराणसी के लिए ट्रक लेकर जा रहे थे. इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गांव के समीप एनएच दो पर ट्रक रोक पेशाब करने लगे. इसी दौरान सड़क किनारे बांसवाड़ी से तीन लोग युवक आये और मारपीट करने लगे और हथियार के बल पर बंधक बना मोबाइल और 23 हजार रुपयये लूट लिये. इस दौरान किसी तरह भाग कर ट्रक के पास पहुंचे और ट्रक लेकर जाने लगे, तो पुलिस का वाहन दिखा. इसके बाद चालक ट्रक को रोक कर पुलिस को सब बात बतायी, तो पुलिस घटनास्थल पर लेकर ट्रक चालक को आयी. यहां देखा कि एक व्यक्ति जख्मी स्थिति में बांसवाड़ी की तरफ से आ रहा है. इस दौरान पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ की, तो उसने अपने आप को ट्रक चालक बताया और उसने भी बताया कि वह भी पेशाब करने के लिए ट्रक रोका था. इसी दरम्यान हथियारों से लैस तीन अपराधी झाड़ी में से निकले और हथियार के बल पर बंधक बना लिया. हमने जब विरोध किया, तो उनलोगों ने हथियार के बट व डंडे से मारकर मेरा सिर फोड़ दिया व मुझे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इसके बाद पांच हजार रुपये व मोबाइल लूटकर फरार हो गये. बैक टू बैक दो ट्रक चालकों से लूट की घटना सुनकर ट्रक चालक के साथ घटनास्थल पर गयी 112 की पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना एसडीपीओ को दी. एसडीपीओ रात में ही अपराधियों का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास छापेमारी की, लेकिन लुटेरे फरार हो चुके थे. # कहां थी जीटी रोड पर गश्त करनेवाली 112 की गाड़ी जीटी रोड सहित अन्य सड़कों पर गश्ती के लिए 112 की गाड़ी 24 घंटे दौड़ लगाती रहती है. बड़ा सवाल यह है कि लुटेरे आधे घंटे के अंतराल पर बैक टू बैक दो ट्रकों के साथ लूट की घटना को अंजाम देते रहे और 112 की गाड़ी को इसकी भनक तक नहीं लगी. जबकि, रात में जीटी रोड पर वाहनों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है और इसके लिए 24 घंटे पुलिस के गश्ती गाड़ियों की तैनाती की गयी है. इन सब के बावजूद बेखौफ अपराधी बड़े आराम से एक ही रात में दो ट्रकों को लूटकर पुलिस के गश्त पर जहां सवाल खड़ा कर दिया है. वहीं, जीटी रोड पर एक बार फिर ट्रक वालों से लूट की घटना को अंजाम दे अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. # क्या कहते हैं एसपी एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि जीटी रोड के उक्त लूट के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और उक्त लूटकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. लूट की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. हाल के ही दिनों में जेल से छूटे पेशेवर लुटेरों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बहुत जल्द उक्त लूटकांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है