पुसौली… विहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत मशाल प्रतियोगिता का आयोजन कांप्लेक्स रिसोर्स सेंटर नसेज के खेल मैदान में किया गया. इसका संचालक राम प्रकाश साह व समन्वयक संतोष कुमार सिंह संयुक्त रूप से किया. इस प्रतियोगिता का प्रारंभ कांप्लेक्स सेंटर के सभी छात्रों के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने राष्ट्रगान गाकर प्रारंभ किया. मसाला कार्यक्रम 22 मई से प्रारंभ होकर 24 में को समाप्त होगा. 22 मई को फुटबॉल तथा साइक्लिंग का आयोजन किया गया. 23 मई को एथलेटिक्स, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, लंबी कूद, 1000 मीटर, 60 मीटर, 600 मीटर और 800 मीटर दौड़ करायी जायेगी. साथ ही 24 मई को वॉलीबाॅल व पुरस्कार वितरण किया जायेगा. बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के क्षेत्र में छुपी प्रतिभा को पहचान कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करना है. प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नसेज, देवराड कलाखुर्द कर्मा तथा गजराड़ी के अंडर 16 और अंडर 14 के छात्रों ने भाग लिया. अंडर 14 साइक्लिंग में रिया कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवराडखुर्द व ध्रुव कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवराडकला तथा अंडर 16 साइक्लिंग में निरंजन कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय नसेज व लक्की कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय नसेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. फुटबॉल में अंडर 14 में प्रिंस राज व संदीप कुमार देवराड खुर्द, तोहिद अली कर्मा, अभय कुमार व कल्लू पासवान नसेज को बेस्ट खिलाड़ी के रूप में चयन किया गया. अंडर 16 में हैप्पी कुमार, आशीष पाल, नीतीश कुमार, किशन कुमार, अमन कुमार, अभिषेक पाल, अभिषेक कुमार कुशवाहा को बेस्ट फुटबॉलर के लिए चयन किया गया. अमित कुमार तिवारी, अमित कुमार, भोला मिश्रा, मिथिलेश, अतुल, अरविंद, सरफराज, सुनील, निरंजन, रवि शंकर, शशिकांत पासवान, सुचित्रम, शशि रंजन, रागिनी कुमारी, पूनम कुमारी, सुधा कुमारी, उमा कुमारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सराहनीय योगदान दिया. ..अंडर-14 साइक्लिंग में रिया व ध्रुव को पहला स्थान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

