भभुआ नगर. आज जिले के चार केंद्रों पर नीट की परीक्षा होगी, जिसमें 1228 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी. किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा में 1:30 के बाद परीक्षा भवन के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश 11:00 बजे से ही प्रारंभ हो जायेगा. इधर, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आज यानी चार मई को होने वाली नीट (यूजी) परीक्षा की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार में अपर समाहर्ता ओमप्रकाश मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए एडीएम ने कहा कि नीट परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष व कदाचारमुक्त संपन्न कराएं. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें. किसी भी स्तर पर कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखें. परीक्षा केंद्रों पर फ्रिस्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें. महिला परीक्षार्थियों के फ्रिस्किंग के लिए अलग व्यवस्था करें. महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिस पदाधिकारी या महिला कर्मी ही करेंगी. साथ ही कहा कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाएं यथा-सीटिंग अरेंजमेंट, ब्लॉक आदि स्पष्ट प्रदर्शित होने चाहिए, ताकि परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही कहा गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी पूरी तरह से फंक्शनल रहना चाहिए. इसकी फंक्शनलिटी की जांच पूर्व में ही कर लें, इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, पंखा, पर्याप्त रोशनी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से रहनी चाहिए. साथ ही कहा कि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखी जायेगी. पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. बैठक के दौरान एडीएम ने पुलिस व दंडाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फ्रिस्किंग काफी महत्वपूर्ण है, परीक्षा केंद्र के गेट पर अच्छे तरीके से की फ्रिस्किंग कर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष तक भेजेंगे. साथ ही कहा परीक्षा एक पाली में शाम 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए जिले में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में 1228 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रवेश 11:00 से 1:30 बजे तक ही दिया जायेगा व 1:30 बजे के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जाने की अनुमति नहीं रहेगी. साथ ही कहा कि कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लिये बिना परीक्षा केंद्र पर पहुंचता है, तो ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने देने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे, वरीय उपसमाहर्ता गौरव कुमार सहित परीक्षा के लिए तैनात किये गये अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. = सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल रहेगी तैनात एडीएम ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित होंगे. परीक्षार्थी केवल एडमिट कार्ड और फोटोयुक्त पहचान पत्र व स्वयं के फोटो के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश लेंगे. किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, स्टेशनरी, ऑर्नामेंट आदि लेकर परीक्षा केंद्र पर नहीं आयेंगे. = इन केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया इनसेट तीसरी आंख से निगरानी, परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू = परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के अंदर साइबर कैफे, फोटो स्टेट की दुकान रहेगी बंद = परीक्षा के लिए डीएम-एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश भभुआ नगर. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आज यानी चार मई को होने वाली नीट परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जारी आदेश में जिला पदाधिकारी ने कहा है कि आज नीट परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. परीक्षा में पूरी तरह से जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र में जाने की अनुमति दी जायेगी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर लगाये जायेंगे. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केद्रोंं पर धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी, अगर धारा 163 का कोई भी व्यक्ति या परीक्षार्थी उल्लंघन करता है तो तत्काल उसे गिरफ्तार कर थाने भेजा जायेगा. साथ ही जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के अवधि में सभी साइबर कैफे, फोटो स्टेट दुकान आदि बंद रहेगी. परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

