12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूपापट्टी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के रूपापट्टी गांव में का मामला

चैनपुर.

थाना क्षेत्र के रूपापट्टी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई़ दोनों ही पक्षों ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए छापेमारी की. इस दौरान पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार लोगों में स्वर्गीय जोखू गोंड का पुत्र रामायण गोंड एवं बल्ली बिंद व उसका पुत्र अरुण कुमार शामिल हैं. मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गौरतलब हो कि दिये गये आवेदन में एक पक्ष से जगन बिंद के पुत्र बल्ली बिंद ने बताया है कि वह अपने घर के पास खड़ा था, तभी गांव के ही इंद्रजीत कुमार राज नारायण गोंड, रामायण गोंड व रामलाल गोंड अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर आये और गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर वे सभी मारपीट करने लगे. उसने बताया कि जब उसे बचाने के लिए उसके पिता जगन बिंद आये, तो सभी मिलकर उनके साथ भी मारपीट की. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इसी मारपीट के मामले में दूसरा आवेदन रामायण गोंड की पत्नी कलावती देवी ने दिया है. इसमें बताया गया है कि उनकी पुत्री गांव के दुकान से घर लौट रही थी, तभी गांव के ही जगन बिंद, बाली बिंद, मंजीरा बिंद व अरुण कुमार हाथ में लाठी-डंडा लेकर उनकी बेटी के साथ गाली गलौज करने लगे़ शोरगुल सुनकर जब वह अपने पति के साथ वहां पहुंची, तो वह सभी लाठी-डंडा लेकर उन पर हमला बोल दिया़ इससे वे लोग घायल हो गये हैं. अधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि इस मारपीट मामले में आरोपित पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel