16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रमौली में बंद घर से लाखों के आभूषण व नकदी पर चोरों ने किये हाथ साफ

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के रमौली गांव में रात में चोरों ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली. घटना का खुलासा तब हुआ जब घर के सदस्य सुबह अपने घर लौटे और देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है.

चैनपुर.

थाना क्षेत्र के रमौली गांव में रात में चोरों ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली. घटना का खुलासा तब हुआ जब घर के सदस्य सुबह अपने घर लौटे और देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है. अंदर प्रवेश करने पर कमरों के ताले भी टूटे मिले और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला. यह मामला रमौली गांव निवासी राजेश कुमार के घर का है. उनकी पत्नी अनिता कुमारी ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर पूरे घटना की जानकारी दी है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उन्हें अपने मायके चैनपुर थाना क्षेत्र के बबुरहन गांव से भाई की मृत्यु की सूचना मिली थी. सूचना पर वह अपने पूरे परिवार के साथ तुरंत मायके चली गयी थीं. घर पर उस समय कोई सदस्य नहीं था, जिसके कारण वह मुख्य द्वार और कमरों पर ताला लगाकर गयी थी. अनिता कुमारी ने बताया कि जब वे दूसरे दिन सुबह घर लौटीं, तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा है, उन्हें तुरंत अनहोनी का आभास हुआ. घर के अंदर जाने पर पाया कि कमरे का ताला भी तोड़ा गया है और हर कमरे में सामान बिखरा पड़ा है. आलमारी, बक्से और अन्य सामान को चोरों ने पूरी तरह खंगाल सभी कीमती सामान चुरा लिये. पीड़िता ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि चोर उनके घर से लगभग चार लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने, करीब 40 हजार रुपये की चांदी के जेवरात, लगभग दो लाख रुपये नकद और जीविका समूह के लगभग 25 हजार रुपये सहित अन्य कीमती सामान ले उड़े. घटना से पूरे परिवार में दहशत का माहौल है और गांव में भी चोरी की इस बड़ी वारदात को लेकर भय व्याप्त है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इधर, सूचना मिलते ही चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घर का निरीक्षण किया. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सभी साक्ष्यों की जांच की और घर के टूटे ताले, बिखरे सामान व संभावित प्रवेश-निकास के स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. मामले में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस टीम स्थानीय स्तर पर निगरानी बढ़ाने के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है. इस संबंध में कोई ठोस जानकारी पुलिस को उपलब्ध नहीं हो सकी है. ग्रामीणों ने रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लग सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel