24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : हाजिरी बना कर घर चल जाते हैं गुरुजी

जिले के अधौरा प्रखंड मुख्यालय में स्थित एसएस हाइस्कूल अधौरा के प्रभारी प्रिंसिपल छात्रों के पढ़ाने के बजाय हाजिरी दर्ज कर घर चले जाते हैं. इतना ही नहीं प्रधानाध्यापक विद्यालय के छात्रों के माता-पिता के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं.

भभुआ नगर. जिले के अधौरा प्रखंड मुख्यालय में स्थित एसएस हाइस्कूल अधौरा के प्रभारी प्रिंसिपल छात्रों के पढ़ाने के बजाय हाजिरी दर्ज कर घर चले जाते हैं. इतना ही नहीं प्रधानाध्यापक विद्यालय के छात्रों के माता-पिता के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि शिक्षकों की शिकायत दर्ज करने के लिए स्थापित किये गये कंट्रोल व कमांड सेंटर को प्राप्त शिकायतों की सूची के प्रकाशन के बाद इस तरह का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता द्वारा कमांड एंड कंट्रोल पर दर्ज शिकायत में कहा गया है कि एसएस हाइस्कूल अधौरा के प्रधानाध्यापक विद्यालय में हाजिरी दर्ज कर घर चले जाते हैं. शिकायत दर्ज करने या कुछ कहने पर छात्रों के अभिभावकों व माता-पिता के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हैं. साथ ही शिकायतकर्ता ने दर्ज शिकायत में कहा है कि प्रधानाध्यापक इ-शिक्षा कोष पर फर्जी हाजिरी दर्ज करते है. वहीं, एक शिकायतकर्ता द्वारा कमांड एंड कंट्रोल केंद्र पर दर्ज शिकायत में कहा है कि एनपीएस सडीहरामा खुर्द विद्यालय में शिक्षक-शिक्षकाएं कार्यालय में बैठे रहते हैं, जहां विद्यालय टाइम के दौरान भी छात्र इधर-उधर घूमते रहते हैं. एक शिकायतकर्ता द्वारा कमांड एंड कंट्रोल केंद्र पर दर्ज शिकायत में कहा कि पीएस शाहपुर विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका हाजिरी दर्ज कर छात्रों के पढ़ाने के बजाय विद्यालय में इधर-उधर घूमती रहती है. शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा भी शिक्षिका का ही सपोर्ट किया जाता है. वहीं, एक शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया है कि अपग्रेडेड विद्यालय खरसरा में शिक्षक हाजिरी दर्ज कर बैठे रहते हैं और हेडमास्टर विद्यालय में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. इसके साथ ही विद्यालय में चहारदीवारी, बेंच कुर्सी, मध्याह्न भोजन, चापाकल, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों का वेतन भुगतान बगैर सूचना के विद्यालय से शिक्षकों के गायब रहने, विद्यालय में अतिक्रमण सहित कुल 158 शिकायतें दर्ज करायी गयी है. दरअसल, शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक शिक्षिका व प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय से संबंधित मामले ऑनलाइन फोन के माध्यम से दर्ज करने के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गयी है. यहां कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर शिकायतकर्ता द्वारा जिले के विद्यालयों में कार्यरत गुरुजी द्वारा किये जा रहे कारनामे से संबंधित कई अजीबो गरीब मामले दर्ज कराये गये हैं. दर्ज शिकायत में शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया है कि कहीं गुरुजी विद्यालय से बगैर सूचना के गायब रहते हैं, तो वहीं विद्यालय में छात्रों की संख्या कम रहती है. लेकिन अधिकतर छात्रों की संख्या मध्याह्न भोजन के लिए दर्ज की जाती है. = दर्ज शिकायत का समय से नहीं होता है निबटारा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर दर्ज शिकायतों का समय पर निबटारा नहीं होने के कारण शिकायतों के पेंडिंग रहने की संख्या बढ़ रही है. हालांकि, कमांड एंड कंट्रोल द्वारा सूची प्रकाशन होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए मामले का निबटारा करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया जाता है, लेकिन केवल आदेश कागजी खानापूर्ति बनकर रह जाता है. इससे इन मामलाें का समय पर निबटारा नहीं होने के कारण भी विद्यालय में सुधार नहीं हो रहा है. = पेंडिंग वादों की प्रखंडवार सूची प्रखंड संख्या अधौरा 7 भभुआ 14 भगवानपुर 2 चैनपुर 1 चांद 2 दुर्गावती 23 कुदरा 42 मोहनिया 29 नुआंव 24 रामगढ़ 8 रामपुर 6 बोले अधिकारी इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय पांडे ने बताया सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर कमांड एंड कंट्रोल पर दर्ज शिकायत की जांच करते हुए निबटारा करना सुनिश्चित करें. साथ ही अगर जांच के दौरान दर्ज शिकायत सही पायी जाती है, तो तत्काल संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel