मोहनिया शहर. रविवार की शाम मोहनिया-कुदरा की सीमा स्थित पेट्रोल पंप के पास होमगार्ड की बहाली के लिए दौड़ लगा रहे एक युवक की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गयी. उसके शव को कुदरा पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव निवासी श्री गायत्री पासवान का 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, विकास होमगार्ड में बहाली के लिए आवेदन दिया था, जिसकी शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए रविवार की शाम गांव से पुसौली बाजार आया और एनएच के उत्तरी साइड में दौड़ लगा रहा था. इसी दौरान पीछे से जा रहा अज्ञात वाहन रौंदते हुए भाग निकला. युवक मुंह के बल सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. इस संबंध में कुदरा थाने के एसआइ चंदन कुमार ने बताया सड़क पर युवक होमगार्ड की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहा था, जिसे वाहन धक्का मार भाग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है