25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंद्रा परशुराम सिंह महिला महाविद्यालय को मिली स्थायी मान्यता

स्थानीय प्रखंड के चिलबिली गांव के समीप स्थित इंद्रा परशुराम सिंह महिला महाविद्यालय को बिहार सरकार द्वारा स्थायी मान्यता मिली है.

कुदरा. स्थानीय प्रखंड के चिलबिली गांव के समीप स्थित इंद्रा परशुराम सिंह महिला महाविद्यालय को बिहार सरकार द्वारा स्थायी मान्यता मिली है. इसको लेकर शनिवार को इंद्रा परशुराम एजुकेशनल ट्रस्ट के कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का संचालन कर रहे ट्रस्ट के सचिव संतोष कुमार ने सदस्यों को बताया कि बिहार सरकार से इंद्रा परशुराम सिंह महिला महाविद्यालय चिलबीली काे स्थायी संबद्घता की मंजूरी मिल गयी है. विगत दो वर्षों से चल रहे महिला महाविद्यालय के स्थायी संबंधन हेतु बिहार सरकार को आवेदन किया गया था, जिसके आलोक में बिहार सरकार द्वारा 29 मई को स्थायी मान्यता प्रदान की गयी है. महाविद्यालय काे स्थायी संबद्घता मिलने से अभिभावकों व छात्राओं द्वारा बेहद खुशी जतायी गयी. ज्ञातव्य हो कि यह महिला महाविद्यालय सासाराम से कर्मनाशा के बीच इकलौता महाविद्यालय है, जहां नियमित छात्राओं की पढ़ाई होती है. साथ ही भविष्य में महाविद्यालय की छात्राओं को वोकेशनल कोर्स जैसे बीबीए, बीसीए इत्यादि की भी मान्यता लेकर बच्चियों को देश के विकास में अग्रणी बनाने हेतु प्रयास जारी रखा जायेगा. बैठक में ट्रस्ट के सदस्य के अलावा कई व्याख्याताओं ने महिला महाविद्यालय को स्थायी मान्यता मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए बिहार सरकार को धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel