11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : सब्जी लेकर पैदल जा रही महिला को वाहन ने रौंदा, मौत

बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलांव किसान पेट्रोल पंप से 500 मीटर उत्तर बेलांव-भभुआ मुख्य पथ पर गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय महिला को जख्मी हो गयी

रामपुर. बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलांव किसान पेट्रोल पंप से 500 मीटर उत्तर बेलांव-भभुआ मुख्य पथ पर गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय महिला को जख्मी हो गयी. उसकी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान बसुहारी गांव के लाल मोहन पासवान की पत्नी मुलरी देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, महिला बेलांव बाजार से 12 बजे सब्जी लेकर अपने गांव बसुहारी बेलांव-भभुआ मुख्य पथ से पैदल जा रही थी, तभी भभुआ की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी. वाहन महिला को धक्का मारने के बाद भाग गया. राहगीरों द्वारा प्राइवेट वाहन से घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी थी, साथ ही मुंह और नाक से ब्लड निकल रहा था. सीएचसी में डॉ अनिल कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. इसके बाद सूचना पर 112 नंबर की पुलिस अस्पताल पहुंची और उक्त महिला को सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया, साथ ही परिजनों को सूचना दी गयी. इधर, उक्त महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतका के पांच पुत्री व एक पुत्र बताये जाते है, सभी शादीसुदा हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हुई है. मृतक महिला के परिजनों द्वारा अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ हैं. आवेदन प्राप्त होते ही उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel