फोटो :-2 गिरफ्तार आरोपित 3 रखा हुआ धान प्रतिनिधि, मोहनिया शहर थाना क्षेत्र के एनएच-19 स्थित कौड़ीराम के पास मंगलवार की मध्यरात्रि धान चोरी की घटना में ग्रामीणों की सतर्कता से एक चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया गया.पकड़े गये युवक की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के गउवा गांव निवासी रघुवर बिंद के पुत्र मनु कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार कौड़ीराम निवासी कृष्णा सिंह का धान सड़क किनारे बोरी में रखा हुआ था. इसी दौरान एक सीएनजी ऑटो मोहनिया की दिशा से आकर रुका और ऑटो चालक बोरों में रखी धान को अपने वाहन में लोड करने लगा. उसी समय कुछ ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गयी और ग्रामीणों ने तत्काल पकड़ लिया. जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़ाये चोर को उसके सीएनजी ऑटो समेत थाने ले गयी. मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने धान चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है. आरोपित और सीएनजी ऑटो को थाने में जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

