21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : निजी विद्यालयों से भी आगे निकला उत्क्रमित मध्य विद्यालय बराढ़ी

भी तक लोग यही जानते हैं कि निजी विद्यालय में ही छात्र-छात्राओं को सभी सुविधाएं दी जाती है. लेकिन जिले के नुआंव प्रखंड में स्थित एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बराढ़ी है, जो जिले के टॉप 10 में आने वाले कई निजी विद्यालय को पीछे छोड़ आगे निकल गया है

भभुआ नगर. अभी तक लोग यही जानते हैं कि निजी विद्यालय में ही छात्र-छात्राओं को सभी सुविधाएं दी जाती है. लेकिन जिले के नुआंव प्रखंड में स्थित एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बराढ़ी है, जो जिले के टॉप 10 में आने वाले कई निजी विद्यालय को पीछे छोड़ आगे निकल गया है. अगर छात्रों की व्यवस्था के बारे में देखा जाये तो विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को बिजली व शुद्ध पानी की व्यवस्था की गयी है. हीं सभी वर्ग कक्ष में पंखे लगाये गये हैं. इतना ही नहीं छात्रों में कॉम्पिटेटिव की भावना जागृत हो, इसके लिए विद्यालय में ऑफलाइन व ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही विद्यालय में छात्रों के लिए खेलकूद की व्यवस्था की गयी है. वहीं, निजी विद्यालय के तर्ज पर विद्यालय में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. खासकर छात्राओं के लिए विद्यालय में विशेष व्यवस्था की गयी है, जिसके तहत छात्राओं को पैडबैंक व सेनेटरी निपटाने की भी व्यवस्था विद्यालय कैंपस में ही की गयी है. वहीं, छात्रों को टीएलएम व एफएलएन किट द्वारा पढ़ाई की जाती है. = कमजोर छात्र के लिए चलती है अतिरिक्त वर्ग कक्ष उत्क्रमित मध्य विद्यालय बराढ़ी में कमजोर छात्र के लिए अतिरिक्त वर्ग कक्ष संचालित की जाती है, ताकि कमजोर छात्र का भी विषय वस्तु पीछे ना हो. वहीं, विद्यालय में निशुल्क पाठ्य पुस्तक व लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गयी है, जहां बच्चे बैठकर विषय वस्तु के साथ-साथ अतिरिक्त किताबें भी खाली समय में पढ़ सकते हैं. विद्यालय में छात्रों के लिए साफ सुथरा शौचालय की भी व्यवस्था की गयी है. स्वच्छता में स्कूल को मिला राज्य में छठा स्थान मध्य विद्यालय बराढ़ी की खूबसूरती ऐसा है कि विद्यालय में प्रवेश करने के बाद बाहर जाने का मन नहीं करेगा. विद्यालय कैंपस को पूरी तरह से रंग-बिरंगे फूलों से सजा हुआ है. फूलों से निकल रही जाने वाले लोगों को मन मोह लेता है. गौरतलब है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बराढ़ी का चयन स्वच्छता में राज्य स्तर पर किया गया था. विद्यालय को स्वच्छता में राज्य स्तर पर छठा स्थान तो जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. स्वच्छता को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनीता कुमारी व पदाधिकारी को पटना में सम्मानित भी किया गया था. घर बैठे ही ऑनलाइन बच्चे देख सकते हैं परीक्षा फल प्रत्येक महीने हजारों रुपये लेने वाले निजी विद्यालय भी जो सुविधा नहीं दी है वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय बराढ़ी के प्रधानाध्यापिका ने दी है. यानी कहे तो जिले में प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी द्वारा एक अनोखी पहल है यानी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को परीक्षा फल देखने के लिए विद्यालय नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि क्यूआर कोड स्कैन कर व विद्यालय द्वारा जारी किये गये लिंक के माध्यम से घर बैठे ही अपना परीक्षा फल देख सकते हैं. बोलीं प्रधानाध्यापिका इस संबंध में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने कहा कि मेरी यह जुनून है, विभाग के साथ-साथ विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि की मदद से स्कूल में एक निजी विद्यालय में जितनी सुविधा नहीं है वह सभी सुविधा उपलब्ध करने की कोशिश की हूं. छात्रों की पढ़ाई के लिए सभी सुविधा विद्यालय में उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel