कटराकला में घर के बाहर रखे लगभग नौ क्विंटल धान की चोरी फोटो- घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस. प्रतिनिधि, मोहनिया सदर. एक पिता की करुण वेदना उस समय आंसू बनकर छलकने लगी, जब कटराकला के निर्मल चौबे ने थानाध्यक्ष से उन चोरों की गिरफ्तारी की फरियाद करते हुए कहा…. हुजूर! धान की फसल बेचकर बेटी की शादी नये वर्ष में करनी थी. लेकिन, चोर धान ही चुरा ले गये. खेती ही हमारे परिवार की जीविका का आधार है, अब कैसे बेटी की शादी करेंगे, क्या खायेंगे और कैसे घर का खर्चा चलेगा. ऐसा कह निर्मल चौबे रोने लगे. दरअसल खेत से धान की फसल हार्वेस्टर से कटाई कराने के बाद निर्मल चौबे ने बिक्री के लिए अपने घर के बाहर रखा था. बुधवार की रात चोरों ने लगभग नौ क्विंटल धान की चोरी कर ली. गुरुवार की अहले सुबह जब घर के सदस्य बाहर निकले, तो धान बिखरा हुआ था. जब देखा गया तो लगभग 20 बोरा धान चोरी कर ली गयी था. इस घटना को देख घर के सदस्य काफी परेशान हो गये. जानकारी होते ही गांव के लोग भी पहुंचे और चोरी की जानकारी मोबाइल पुलिस 112 को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात की और थाने में आवेदन देने की बात कह वापस लौट गयीं. पीड़ित के आवेदन के आलोक में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच पुलिस अधिकारी को सौंप दी गयी है. बोले थानाध्यक्ष इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि धान चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है. एफआइआर दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

