भभुआ कार्यालय. गुरुवार की सुबह स्टेडियम गेट से पुलिस लाइन जाने वाले रास्ते में सिटी पार्क के पास एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. एक कोचिंग चलने वाले गुरुजी छात्रा के साथ सिटी पार्क आये हुए थे. इसी बीच किसी द्वारा छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गयी कि छात्रा को पढ़ने वाले शिक्षक ही उसे लेकर सिटी पार्क में आये हुए हैं. इसी बात पर छात्रा के परिजन सिटी पार्क पहुंच गये और शिक्षक के साथ छात्रा को पकड़ लिया, इसके बाद परिजनों ने सबके सामने शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी. छात्रा के परिजन पुलिस लाइन वाली सड़क पर गुरुजी को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे थे, इसे देख होमगार्ड की शारीरिक परीक्षा देने आये लड़कों व पुलिस वालों की भीड़ वहां लग गयी. करीब चार से पांच की संख्या में पहुंचे लड़की के परिजन लगातार शिक्षक को उक्त करतूत को लेकर पीट रहे थे. पुलिस वालों ने शिक्षक को बचाकर लाया थाना इधर, परिजनों द्वारा उक्त शिक्षक की पिटाई करते देख वहां मौजूद पुलिस वाले काफी मशक्कत के बाद शिक्षक को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन इसके बावजूद परिजन मानने को तैयार नहीं थे. परिजन जबरन पुलिस के चंगुल से शिक्षक को छुड़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. इस बीच में पुलिस व लड़की के परिजनों के बीच नोक झोंक भी हुई. परिजन पुलिस की बाइक से उक्त शिक्षक को जबरन छुड़ाने के लिए खींच रहे थे. गाड़ी को आगे बढ़ने नहीं दे रहे थे. पुलिस किसी तरह से उक्त शिक्षक को लड़की के परिजनों के चंगुल से छुड़ाकर थाने में ले आयी और लड़की के परिजन चाह रहे थे कि पुलिस उसे थाने ना ले जाकर उन्हें सौंप दे, ताकि उसकी वह जमकर पिटाई कर सकें. हालांकि, पुलिस काफी प्रयास के बाद परिजनों के चंगुल से छुड़ाकर शिक्षक को थाने ले आयी, जहां उन्हें पुलिस हिरासत में रखा गया है. होमगार्ड की बहाली के लिए तैनात पुलिसकर्मी व पुलिस लाइन होने के कारण किसी तरह शिक्षक को परिजनों के चंगुल से बचकर थाने लाया गया. अगर पुलिस नहीं होती तो शिक्षक को परिजन और बुरी तरह से पिटाई किये होते. शिक्षक के यहां पढ़ती थी लड़की शिक्षक की पिटाई करने वाले लोगों ने बताया कि उक्त शिक्षक बहुत ही घिनौनी करतूत किया है. उक्त शिक्षक भभुआ में एक कोचिंग चलाता है. उसी कोचिंग में उक्त लड़की पढ़ने आती थी, जिसे वह बहला फुसलाकर सिटी पार्क में ले आया था. लड़की पढ़ने के नाम पर घर से निकली थी, लेकिन शिक्षक उसे लेकर सिटी पार्क लेकर चला गया था. इसकी सूचना किसी द्वारा उन्हें मिल गयी, जिसके बाद उन्होंने उसे सिटी पार्क के पास लड़की के साथ पकड़ लिया. इसके बाद आक्रोशित परिजनों द्वारा उसकी पिटाई की गयी. क्या कहते हैं थानेदार सिटी पार्क के पास कुछ लोगों द्वारा एक युवक की पिटाई की जा रही थी, जिसे बचाकर थाने लाया गया है. हालांकि इस मामले में किसी की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

