10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत समिति की बैठक में नल जल योजना का छाया रहा मुद्दा

भभुआ प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक शांतिपूर्ण संपन्न हुई.

भभुआ शहर…. भभुआ प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक शांतिपूर्ण संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संध्या देवी ने की. इस बैठक में जल नल योजना, स्कूल, बिजली, गली, नाली सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पंचायत समिति की बैठक में रुइया पंचायत के मुखिया राजेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा पंचायत के सभी किसान बिजली को लेकर त्रस्त हैं. वहीं अंचल से संबंधित कार्यों को भी लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जमीन मापी नहीं होने से पंचायत के विकास कार्यों में रुकावट आ रही है, इसको लेकर आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अखलासपुर पंचायत समिति सदस्य मीरा देवी ने कहा कि गांव में नल जल की स्थिति जर्जर है. बेतरी पंचायत मुखिया श्रवण कुमार पटेल, जागेबरांव मुखिया पूजा कुमारी सहित कई पंचायत के मुखियाओं ने जल नल योजना को विफल बताया. मोकरी पंचायत बीडीसी नुरुलहोड़ा अंसारी ने आंगनबाड़ी केंद्र का मुद्दा रखा. दुमदुम पंचायत मुखिया इस्लाम खान ने भी नल जल योजना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसका शिकायत संबंधित विभाग में करने पर भी नहीं सुना जाता है. पलका गांव की हरिजन बस्ती में नल के पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया है, साथ ही समिति के सदस्यों ने मनरेगा में हो रही मनमानी को लेकर भी शिकायत की तथा सभी पंचायतों में आंगनबाड़ी, सड़क, गली, शौचालय, कन्या विवाह योजना, शिक्षा व्यवस्था, शिक्षक की मनमानी को लेकर भी मुद्दा उठाया गया. इस दौरान बैठक में प्रखंड प्रमुख संध्या देवी, उप प्रमुख जावेद अंसारी, पूर्व प्रमुख माया देवी, विकास पदाधिकारी सतीश कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पीएचडी जेइ, विद्युत विभाग जेइ, सीडीपीओ सहित पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित रहे. प्रखंड प्रमुख संध्या देवी ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य की बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्यों की बात को सुना गया है, संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर सारी कमियों को दूर किया जायेगा. = बैठक में जमीन मापी, बिजली व आंगनबाड़ी को लेकर भी की गयी चर्चा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel