दुर्गावती. स्थानीय थाना क्षेत्र के खरखोली गांव में सर्पदंश से एक 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी. मृत छात्रा भभुआ थाना क्षेत्र के सरेवा गांव निवासी राम निवास बिंद की सबसे छोटी पुत्री चांदनी कुमारी, खरखोली गांव निवासी अपने नाना गोपाल बिंद के यहां बचपन से ही रहती थी. इसी वर्ष दसवीं की कक्षा उत्तीर्ण कर आगे की पढ़ाई की तैयारी में लगी थी. गुरुवार की देर शाम घर के बाहर सिंचाई वाले नलकूप पर सब्जी तोड़ने के लिए गयी थी. शाम पांच बजे सब्जी तोड़ ही रही थी कि तब तक सब्जी के झाड़-पात की आड़ में छिपकर बैठे किसी विषैले सांप ने काट लिया. कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो उसने सर्प काटने की बात परिजनों को बतायी. जब इस बात की जानकारी घर परिवार के अन्य सदस्यों को हुई, तब तक उसकी हालत गंभीर हो गयी थी. आनन फानन में लोग उसे झाड़ फूंक के लिए गाजीपुर की तरफ ले गये, लेकिन छात्रा की मौत हो गयी. मौत की खबर लगते ही माता पिता व परिजनों के अलावा ननिहाल में मातम छा गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. यह अपने माता-पिता के चार संतानों में सबसे छोटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है