कर्मनाशा. सोमवार को दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में पहुंचकर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने हत्याकांड स्थल का निरीक्षण किया. यहां पर 9 मई को बदमाशों ने गोली मारकर तारकेश्वर पासवान की हत्या कर दी थी तथा गोली से कृष्णा पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे. हालांकि, घटना के दिन ही पुलिस ने नाकेबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ लिया था तथा एक और बदमाश अफरोज को पटना से गिरफ्तार कर अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी. इसी क्रम में एसपी हरिमोहन शुक्ला के निर्देशन में रविवार की रात भारी फोर्स के साथ दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव में छापेमारी कर तीन-चार लोगों को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दरअसल, 9 मई को सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा गांव निवासी तारकेश्वर पासवान की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर हत्या कर दी थी व चंदौली थाना क्षेत्र के झांसी गांव निवासी कृष्णा पासवान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना के दिन से ही कैमूर पुलिस काफी एक्टिव रही और ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी गयी. यहां तीन बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पुलिस को घटना से संबंधित कई अहम सुराग मिले हैं. इधर, निरीक्षण के दौरान डीएसपी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष गिरीश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है