भगवानपुर. शुक्रवार की सुबह प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय भगवानपुर के खेल मैदान के निकट एक ताड़ के पेड़ से गिरकर एक नीरा उत्पादक (ताड़ी उत्पादक) घायल हो गया. घायल नीरा उत्पादक नालंदा जिला के राजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव निवासी श्रवण कुमार चौधरी बताया गया है. इस घटना के बाद बगल मेंं ही अपने खेत की ओर घूमने निकले युवा नेता सह चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आलोक कुमार सिंह द्वारा अपने सहयोगियों के माध्यम से घायल उत्पादक को एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसके इलाज करने की प्रक्रिया शुरू हुई. घटना के संबंध में पता चला है कि श्रवण कुमार चौधरी रोजाना की तरह प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान के दक्षिण तरफ स्थित एक ताड़ के पेड़ पर नीरा उत्पादन करने के लिए चढ़ रहा था, तभी उक्त पेड़ के आधी ऊंचाई तक पहुंचने के बाद अचानक सीधे फर्श पर जा गिरा. इस घटना को देख मवेशियों को चरा रहे पशुपालकों ने शोर मचाना शुरू किया, जिसकी सूचना होते ही युवा नेता आलोक कुमार सिंह घायल नीरा उत्पादक को तत्काल सीएचसी पहुंचाने के साथ घायल की स्थिति जानने के लिए स्वयं भी पीछे से वहां पहुंचे. घायल नीरा उत्पादक के इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया गब्बर मियां, मिलर सह समाजसेवी मनोज पांडेय उर्फ डब्ल्यू पांडेय समेत कई अन्य उपस्थित रहे. ..भगवानपुर प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान के पास हुई घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है