मोहनिया शहर…. स्थानीय नगर पंचायत की अधीन स्टेशन रोड पूरी तरह से जर्जर हो गया है, जिससे इ-रिक्शा व सीएनजी ऑटो स्टेशन जाने में कतराते हैं. आलम यह हैं कि सीमेंटेड सड़क जगह-जगह टूट कर व गिट्टियां उखड़कर गड्ढे हो गये हैं. यहां लोग इ-रिक्शा व ऑटो से बेहतर पैदल ही चलना अच्छा समझते हैं. हालांकि, नगर पंचायत द्वारा पिछले वर्ष अगस्त महीने में सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव बना कर भेजा गया है, लेकिन अभी तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है. मालूम हो कि मोहनिया शहर की अति महत्वपूर्ण सड़क स्टेशन रोड की सड़क है, जिस सड़क से प्रतिदिन काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है. लेकिन सीमेंटेड सड़क जगह-जगह उखड़ने के कारण इ-रिक्शा चालक भी लोगों के पैदल गति से सड़क से गुजरने को मजबूर हैं. गौरतलब हो कि कैमूर जिले का भभुआ रोड स्टेशन एक बड़ा स्टेशन है. यहां मेल एक्सप्रेस से लेकर कई दर्जन ट्रेन का ठहराव होता, लेकिन भभुआ रोड स्टेशन से उतर कर जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य प्रखंड को जाने वाली स्टेशन सड़क जर्जर रहने के कारण इ-रिक्शा और अन्य वाहन हिचकोले खाते गुजरते हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है. स्टेशन रोड का निर्माण नगर पंचायत के गठन के दौरान वर्ष 2010 में हुआ था, लेकिन रखरखाव व मेंटनेंस के अभाव में सड़क समय के अनुसार जर्जर होती गयी. #नगर पंचायत ने सड़क चौड़ीकरण के लिए भेजा प्रस्ताव नगर पंचायत के अधीन अतिमहत्वपूर्ण स्टेशन रोड के चौड़ीकरण के लिए नगर पंचायत द्वारा बोर्ड की बैठक में चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव लाया गया, जिसके बाद 2 करोड़ 64 लाख की लागत से सड़क के साथ नाला के निर्माण के लिए विभाग को पिछले वर्ष अगस्त माह में ही प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन अभी तक से सड़क निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिला हैं. भेजे गये प्रस्ताव में स्टेशन रोड सड़क के चौड़ीकरण के साथ बीच में डिवाइड और दोनों तरफ सड़क निर्माण करने की बात कही गयी हैं # क्या कहते हैं इओ इस संबंध में मोहनिया नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया नगर पंचायत की मुख्य सड़कों में स्टेशन रोड शामिल है, जिसे चौड़ीकरण के साथ विकसित करने के लिए 2 करोड़ 67 लाख का एस्टीमेट बना कर विभाग को भेजा गया है, लेकिन अब तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है. # जर्जर हो चुके स्टेशन रोड से लोगों को होती है भारी परेशानी सीमेंटेड सड़क पर उभरे गड्ढे, इ-रिक्शा व ऑटो वाले जाने से कतराते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

