नुआंव. थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को पुलिस ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया. घटना को लेकर घायल पीड़ित की ने नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये आवेदन में बताया गया है कि मामूली विवाद को लेकर चंद्र प्रकाश चौबे पिता कामेश्वर चौबे, अनमोल चौबे, अभिनव चौबे, भोदा चौबे, बृजेश चौबे, पीके चौबे, सुरेश चौबे, रौनक चौबे, वह अमित राय लाठी डंडा लिये गाली-गलौज करते हुए घर में घुस गये. इसके बाद मारपीट व छेड़खानी करने लगे. इस दौरार गले से सोने का मंगलसूत्र व सोने की चेन छीन ली. उसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है. बीच-बचाव में आये पीड़िता के को भी आरोपितों ने लाठी से पीट कर सिर फोड़ दिया. इधर पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस मामले में थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल को प्राथमिक इलाज के बाद भभुआ रेफर किया गया है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है