भभुआ कार्यालय. कैमूर जिले में चार जगह मोहनिया, भरखर, अधौरा और जगदहवां डैम पर विकास कार्यों को देखने के बाद मुख्यमंत्री ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित अन्य विभागों के प्रधान सचिव, जिले के जनप्रतिनिधियों में विधायक, मंत्री, नगर परिषद के अध्यक्ष सहित डीएम और एसपी मौजूद रहे. समीक्षा बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताते हुए विकास योजनाओं की मांग की गयी. इस दौरान रामगढ़ के विधायक अशोक सिंह ने कैमूर जिले में कृषि विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग मुख्यमंत्री से की गयी. वहीं, मोहनिया की विधायक संगीता कुमारी के द्वारा मोहनिया में ननौरा से सिमरिया तक रोड निर्माण की मांग की गयी. इस पर मुख्यमंत्री के द्वारा तत्काल संबंधित विभाग को निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा भभुआ के विधायक भरत बिंद के द्वारा नहर की सफाई की मांग की गयी. इस पर भी मुख्यमंत्री के द्वारा तत्काल नहर की सफाई करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई अन्य समस्याएं रखी गयीं. इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जो भी जनप्रतिनिधि समीक्षा बैठक के दौरान अपने क्षेत्र की समस्या बताये हैं, उसे संबंधित विभाग के अधिकारी तत्काल उसे पर काम करना सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा कैमूर जिले में 12 बड़ी योजनाओं की घोषणा की गयी. इसमें कैमूर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के साथ-साथ गंगा का पानी कैमूर में पहुंचने की घोषणा शामिल है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि घोषणा के साथ-साथ कैबिनेट के बैठक में उक्त घोषणाओं को मंजूरी दे तत्काल काम शुरू करना सुनिश्चित करेंगे. जिले की प्रमुख समस्याओं को पहले से किया गया है चिह्नित मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि मेरे द्वारा समय-समय पर जिलों में भ्रमण कर जिले में चल रहे विकास कार्यों को देखा जाता है. समस्याओं को भी चिह्नित कर उन्हें दूर करने का काम किया जाता है. इस प्रगति यात्रा से पहले अधिकारियों द्वारा लगातार बैठक कर इस जिले की समस्याओं को चिह्नित किया गया है. उन समस्याओं को दूर करने की योजना तैयार कर ली गयी है. कैमूर जिले में जो भी बड़ी समस्याएं सामने आयी हैं, उनको दूर करने के लिए साथ ही जो आवश्यकता है, इसकी घोषणा की गयी. जिन योजनाओं की घोषणा की जा रही है, उसे जल्द से जल्द कैबिनेट कर बैठक में पारित कर काम करना अधिकारी शुरू करेंगे. 2005 से पहले काफी खराब थी हालत मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि 2005 में हमने सरकार की कमान संभाली और काम करना शुरू किया है. इसके बाद से लगातार पूरे राज्य में विकास के कार्य किया जा रहे हैं. 2005 के पहले राज्य की स्थिति काफी खराब थी. अस्पताल में इलाज की न व्यवस्था थी, न स्कूलों में शिक्षा की कोई व्यवस्था थी. लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल था. जब से मैंने काम करना शुरू किया है, सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य कराये जा रहे हैं. अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था सुधरी हुई है. अटल बिहारी वाजपेयी ने हमें मुख्यमंत्री बनाया था. उनके समय से जो विकास कार्य का सिलसिला शुरू हुआ है, वह लगातार चल रहा है. भाजपा से हमारा पुराना रिश्ता रहा है. यह रिश्ता आगे भी कायम रहेगा. हम मिलकर बिहार में विकास का कार्य करते रहेंगे. मुख्यमंत्री के द्वारा समीक्षा बैठक में सबसे अधिक जिले की समस्याओं पर चर्चा की गयी और जनप्रतिनिधियों को कहा गया कि उनकी नजर में उनके क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें बतायें. उन समस्याओं को संबंधित विभाग के लोग तत्काल दूर करने का काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है