भगवानपुर. स्थानीय प्रखंड के पवरा पहाड़ी पर स्थित देश के अति प्राचीनतम धाम (मुंडेश्वरी धाम) के नीचे आज शनिवार की शाम शुरू होने वाले दो दिवसीय मुंडेश्वरी महोत्सव को लेकर धार्मिक न्यास व जिला प्रशासन के नेतृत्व में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार की दोपहर धार्मिक न्यास के अध्यक्ष सह डीएम सावन कुमार, सचिव अशोक कुमार सिंह व डीडीसी ज्ञानप्रकाश समेत जिले के कई आला अधिकारियों व प्रखंड-अंचल स्तर के कई पदाधिकारियों को साथ लेकर तैयारी का जायजा लेने आयोजन स्थल पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने रंगमंच का डेकोरेशन, बैरिकेडिंग, दर्शक दीर्घा, वीवीआइपी व वीआइपी दीर्घा, पत्रकार दीर्घा, वाहन पार्किंग, कलाकारों के ठहरने व उनके रंगमंच पर पहुंचने व निकास के रास्ते समेत आयोजन से संबंधित तमाम बिंदुओं का घूम-घूम कर जायजा लिया. साथ ही इस धार्मिक महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु न्यास के सचिव अशोक कुमार सिंह के साथ बीते आयोजनों का अनुभव साझा करते हुए उनसे विचार विमर्श किया. इस दौरान मौजूद तमाम पदाधिकारियों को उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिये. गायिका स्वाति मिश्रा समेत पांच कलाकार आज देंगे प्रस्तुति आज मुंडेश्वरी महोत्सव की पहली शाम मेरी झोंपड़ी के भाग आज जाग जायेंगे-राम आयेंगे गीत को गाने वाली सुगम संगीत की फेमस गायिका स्वाति मिश्रा मुंडेश्वरी रंगमंच पर अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं व दर्शकों को आनंदित करेंगी. साथ ही उनके साथ चार अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं व दर्शकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. इनमें लोक गायिका डिंपल भूमि, शंख वादक व स्तोत्र गायक विपिन मिश्रा, शास्त्रीय संगीत व लोक गायिका तनु यादव व लोक गायक विनोद कुमार सिंह के नाम शामिल हैं. वहीं, कल महोत्सव की दूसरी संध्या शिरकत करने वाले कलाकार भी अलग-अलग गीतों तथा नृत्य के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. इनमें शास्त्रीय व लोक गायिका रिचा चौबे, लोक गायक ढुनमून राजा रसिया, गजल व भजन गायक कुमार सत्यम, लोक गायक सत्येंद्र कुमार संगीत के नाम शामिल हैं. पर्यटन मंत्री करेंगे महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह मुंडेश्वरी महोत्सव 2025 का उद्घाटन करेंगे. जबकि, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री सह कैमूर के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन होंगे. जिला प्रशासन व मुंडेश्वरी न्यास प्रशासन द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमां खां, श्रम व संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को आमंत्रित किया गया है. साथ ही इस भव्य आयोजन में शरीक होने के लिए बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद मनोज कुमार, बिहार विधान परिषद के सदस्य जीवन कुमार, रामगढ़ विधायक अशोक कुमार सिंह, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी, भभुआ विधायक भरत बिंद व जिला पर्षद अध्यक्ष रिंकी सिंह को सादर आमंत्रित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

