भभुआ ग्रामीण. भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसही गांव निवासी 55 वर्षीय मुख्तार राम की मौत इलाज के दौरान वाराणसी में हो गयी. बताया जाता है कि मुख्तार राम को 31 मई की रात में सोते वक्त एक जहरीला सांप ने काट लिया था, तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लेकर आये थे. यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया था, परिजन उन्हें वाराणसी में इलाज के लिए ले गये थे. वहां पीड़ित का इलाज चल रहा था. परंतु स्थिति में उसका कोई सुधार नहीं होने के कारण बुधवार की रात उनकी मौत हो गयी. परिजन डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ लेकर पहुंचे, जहां पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गयी. इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है