भभुआ सदर… शुक्रवार अहले सुबह पांच बजे सोनहन थानाक्षेत्र के पंची गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक मैजिक पलट गया. हादसे में मैजिक सवार एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी, तो वहीं चार लोग घायल हो गये. मैजिक पलटने से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां दो घायलों की हालत गंभीर पाये जाने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मृत व्यक्ति सोनहन थाना क्षेत्र के पंची गांव निवासी जय श्रीराम का 45 वर्षीय बेटा विक्रमा राम बताया जाता है. वहीं, घायलों में पंची गांव के ही रहनेवाले गुरदेली राम के बेटे काशी राम व बंशी राम, बबन राम का बेटा हनुमान राम और मैजिक चालक झब्बू राम है. घटना में गंभीर रूप से घायल हुए चालक झब्बू राम और हनुमान राम को सदर अस्पताल लाये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर सड़क दुर्घटना में हुई मौत की सूचना पर सोनहन थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची, जहां शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सभी लोग गुरुवार को गांव के रहनेवाले नंदलाल राम की बेटी का तिलक चढ़ाने रोहतास जिले के चेनारी थानाक्षेत्र के उगहनी गांव गये थे. तिलक चढ़ाने के बाद सभी लोग मैजिक से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के समीप ही सुबह पांच बजे उनका मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में विक्रमा राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, मैजिक सवार अन्य लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये. .पंची गांव के समीप सुबह पांच बजे हुई घटना =हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सदर अस्पताल से किया रेफर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है