दसवीं पास बेरोजगार युवाओं का सिक्योरिटी गार्ड के पद पर होगा चयन 15 से 35 वर्ष आयु के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर 14000 से 22000 रुपये मिलेगा मानदेय प्रतिनिधि, भभुआ नगर कैमूर जिले में बेरोजगार पुरुष अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस वर्ष भभुआ अनुमंडल के सभी प्रखंडों में 15 से 19 दिसंबर तक प्रखंडवार जॉब कैंप आयोजित किये जायेंगे. जिला श्रम संसाधन विभाग की ओर से आयोजित यह कैंप अलग-अलग प्रखंड मुख्यालयों में संचालित होगा, जहां स्थानीय युवाओं को नौकरी से जोड़ने के लिए विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी. कैंप में विशेष रूप से 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार पुरुष उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे. इच्छुक युवक निर्धारित तिथि को अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक कैंपस में केवाइपी सेंटर के पास पहुंचकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. दस्तावेज सत्यापन से लेकर इंटरव्यू तक की पूरी प्रक्रिया कैंप स्थल पर ही आयोजित की जायेगी. इस जॉब कैंप में एसआइएस प्रा. लिमिटेड कंपनी भाग ले रही है, जो मुख्य रूप से सिक्योरिटी सेवाओं के क्षेत्र में देशभर में कार्यरत है. कंपनी की ओर से सिक्योरिटी गार्ड के पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गयी है. चयनित अभ्यर्थियों को योग्यता, कार्यक्षेत्र और प्रशिक्षण के आधार पर ₹14,000 से ₹22,000 प्रतिमाह तक मानदेय दिया जायेगा. इस संबंध में जिला नियोजनालय पदाधिकारी दिनेश तिवारी ने बताया कि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए यह कैंप युवाओं के लिए एक सार्थक अवसर है. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर समय से पहुंचे और आवश्यक दस्तावेज जैसे—शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व अन्य पहचान पत्र साथ लेकर आएं. साथ ही कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जिला श्रम संसाधन कार्यालय, ईटढ़ी से संपर्क कर सकते हैं. प्रखंडवार निर्धारित की गयी तिथि प्रखंड दिनांक भगवानपुर 15 दिसंबर अधौरा 16 दिसंबर रामपुर 17 दिसंबर चैनपुर 18 दिसंबर चांद 19 दसंबर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

