भभुआ नगर. विगत एक फरवरी से चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा आखिरी दिन शनिवार को भी कदाचारमुक्त संपन्न हुई. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई. प्रथम पाली में 211 परीक्षार्थियों को परीक्षा में उपस्थित होना था, जिनमें 200 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित और 11 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 505 परीक्षार्थियों को परीक्षा में उपस्थित होना था, जिनमें 498 उपस्थित और सात परीक्षार्थी परीक्षा से गायब रहे. गौरतलब है कि विगत एक फरवरी से जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही थी, जो शनिवार को समाप्त हो गयी. हालांकि, इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया है. इधर, इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय ने कहा कि जिले में चल रहे इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त हो गयी है. परीक्षा के दौरान अभी तक एक भी परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है