रामपुर. करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव पंचायत के कुकुढ़ा गांव के एक घायल युवक की इलाज के दौरान ट्राॅमा सेंटर वाराणसी में सोमवार के रात मौत हो गयी. इस की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. युवक की मौत की खबर लगते ही गांव में मायूसी छा गयी. देखते ही देखते मृतक के दरवाजे पर मुखिया अमरेंद्र पांडेय समेत लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक युवक कुकुढ़ा गांव के स्व राम ध्यान यादव का 22 वर्षीय पुत्र रविंद्र यादव बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, गांव के ही रवींद्र यादव, बिट्टू यादव व परम राम एक बाइक से दुर्गावती डैम पर गत 25 जून को घूमने गये थे. जाने के दौरान दो बाइकों की आपस में भितरीबांध के नजदीक जोरदार टक्कर हो गयी थी, जिससे कुकुढ़ा गांव के उक्त तीनों युवक घायल हो गये थे. इसमें रवींद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसकी जानकारी पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच कर तीनों घायलों को इलाज के लिए रोहतास जिला के पीएचसी चेनारी ले गये. वहां दोनों युवक बिट्टू और परम को हल्की चोट होने के कारण उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जबकि, रवीद्र को गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था, जिसका इलाज ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में इलाज चल रहा था. यहां इलाज के दौरान सोमवार की रात में उनकी मौत हो गयी. मृतक अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

