चार दिसंबर को मोहनिया पुलिस ने घायलावस्था में इलाज के लिए कराया था भर्ती, नहीं हो सकी थी घायल की पहचान प्रतिनिधि, भभुआ सदर. चार दिसंबर को सड़क हादसे में घायल एक युवक को मोहनिया पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसकी बेहतर इलाज और सही देखरेख के अभाव में मंगलवार देर रात मौत हो गयी. युवक के मरने के बाद भी बुधवार दोपहर तक पुलिस के आने के इंतजार में युवक का शव उसी हालत में पड़ा रहा. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने मरने के बाद खानापूर्ति करते हुए युवक की मौत हो जाने की सूचना सदर थाने की पुलिस को भेज दी थी. लेकिन, मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के होने की वजह से शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम दोपहर बाद तक नहीं हुआ. दरअसल, मोहनिया पुलिस ने चार दिसंबर को सड़क हादसे में घायल युवक (40 वर्षीय) को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और फिर कागजी कार्रवाई कर अस्पताल प्रबंधन के भरोसे घायल को छोड़ वापस लौट गये. इसके बाद पुलिस ने उक्त घायल युवक का हाल जानने की भी जहमत नहीं उठायी. न ही उसके परिजनों का पता उन्हें सूचना देना उचित समझा. ऐसे में अस्पताल के एक वार्ड में घायल युवक शुरुआती इलाज के भरोसे बेड पर पड़ा रहा. ठंड के इस मौसम में भी घायल कंबल की जगह मात्र चादर के सहारे एक अकेले बेड पर पड़ा रहा. इस दौरान अज्ञात घायल होने और दुर्गंध उठने की वजह से न तो उसकी कर्मियों ने ही बेहतर सुध ली और न ही उसके खाने-पीने की फिक्र की गयी. नतीजतन सही इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

