भभुआ सदर.
बुधवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के अमांव गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गयी. इसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए चैनपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सदर अस्पताल, भभुआ के लिए रेफर कर दिया गया. रेफर के बाद परिजन उन्हें एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल भभुआ लेकर आये, जहां चिकित्सक ने उनका इलाज किया. इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव निवासी दीनानाथ राम के पुत्र बाला कुमार व रामपूजन राम के पुत्र बलवंत कुमार शामिल बताये जाते हैं. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि यह दोनों बाइक पर सवार होकर नेवता का सामान खरीदने के लिए हाटा बाजार गये थे, जहां से वह बाजार करने के बाद अपने गांव लौट रहे थे. गांव के पास जैसे ही पहुंचे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और पलट गयी. इस हादसे में दोनों घायल हो गये. आसपास के लोग हादसे की सूचना परिजनों को दिये, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है