चांद.
रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन चांद में कैंप लगाकर प्रधान शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. कैंप की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी चांद मोहम्मद हदीद खान व संचालन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभात कुमार ने किया. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के लिए चांद में 43 प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी चांद मोहम्मद हदीद खान व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभात कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरण किया. इसमें हिंदी प्राथमिक विद्यालय करौंदिया में शहनाज अंसारी, न्यू प्राथमिक विद्यालय बराढी में विजय शंकर तिवारी, न्यू प्राथमिक विद्यालय भेरी में सुनील प्रजापति सहित कुल 43 विद्यालयों के लिए प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

