21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : पटना के तारेगना स्टेशन से ट्रेन में बैठायी गयी युवती हुई बरामद, परिजनों को सौंपा

डायल 112 पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रेन पर बैठायी गयी युवती को पुलिस ने 25 दिन बाद पटना जिले के मसौढ़ी स्थित तारेगना स्टेशन से सोमवार की शाम बरामद किया है. उसे मंगलवार को कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

मोहनिया शहर. डायल 112 पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रेन पर बैठायी गयी युवती को पुलिस ने 25 दिन बाद पटना जिले के मसौढ़ी स्थित तारेगना स्टेशन से सोमवार की शाम बरामद किया है. उसे मंगलवार को कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मालूम हो कि मोहनिया शहर के वार्ड 10 बड़ी बाजार निवासी मरहूम शबाज सुलेमानी की 35 वर्षीय पुत्री रूबी खातून 12 मार्च को दिन में शौच के लिए निकली थी. लेकिन, शाम तक घर नहीं पहुंची, तो 13 मार्च को परिजन काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था. इधर, 12 मार्च की रात में मोहनिया के भरखर गांव के पास लड़की घूमती हुई दिखायी दी थी. उसे देख ग्रामीण 112 पुलिस को फोन कर चौकीदार की उपस्थिति में पुलिस को सौंप दिया था. वहा से फिर भभुआ रोड स्टेशन पर बिछिप्त युवती को डायल 112 पुलिस कर्मियों द्वारा बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस में बैठा दिया गया था. इसके बाद लड़की ट्रेन में बैठ कर आगे स्टेशन पर चली गयी थी. जब मामले की जानकारी परिजनों को हुई, तो इसकी शिकायत एसपी से की गयी थी. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था. इधर, पुलिस द्वारा कोई स्टेशनों पर लड़की के लापता होने की तस्वीर सहित पोस्टर चिपकाये गये, जिसके आलोक में सोमवार की शाम मसौढ़ी के तारेगना स्टेशन पर एक यात्री द्वारा लापता युवती को देखकर जीआरपी को सौंपते हुए मोहनिया थाने को सूचना दी थी. इसके बाद बरामद लड़की की तस्वीर परिजनों से मिलान कराया गया, जब पहचान हो गयी तो सोमवार की शाम मोहनिया थाने से लड़की को लाने के लिए टीम रवाना हुई. मंगलवार को सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को मानसिक बिछिप्त लड़की को सौंप दिया गया. #डायल 112 पुलिस कर्मियों की लापरवाही पर हुई थी कार्रवाई

12 मार्च को घर से भटकी मोहनिया के वार्ड 10 की रहने वाली रूबी खातून को डायल 112 की पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सौंपे जाने के बाद उसे थाना लाने के बजाय ट्रेन पर बैठाकर अज्ञात जगह भेजने के मामले में डायल 112 पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों पर एसपी हरिमोहन शुक्ला द्वारा कार्रवाई की गयी थी. इसकी जांच डीएसपी मुख्यालय से करायी गयी थी, जिसमें उक्त पुलिसकर्मियों की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आयी थी. इसके बाद डायल 112 की गाड़ी में मौजूद पुलिस पदाधिकारी एएसआइ सुनील यादव को निलंबित किया गया था. वहीं, गाड़ी पर मौजूद सैप के दो चालक ईश्वर दयाल व संजय कुमार का अनुबंध रद्द करते हुए सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की गयी थी. इसके अलावा होमगार्ड जवान सुजीत राम का अनुबंध रद्द करने के लिए जिला पदाधिकारी को लिखा गया था.

स्टेशन पर युवती को देख एक यात्री ने जीआरपी को सौंपा

पुलिस कर्मियों की लापरवाही से मोहनिया शहर के वार्ड 10 बड़ी बाजार निवासी लापता मानसिक बिछिप्त युवती को खोजने में स्टेशन पर चिपकाये गये पोस्टर से काफी मदद मिली. पिछले कई दिनों से एसपी के निर्देश पर गठित कर टीम वाराणसी से राजगीर को जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन जिस स्टेशन पर रुकती है, वहां काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, तो मोहनिया थाने के पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया था, जो टीम सभी स्टेशनों पर लापता युवती की तस्वीर सहित पोस्टर चिपकाया जा रहा था. इसी दौरान सोमवार की शाम मसौढ़ी के तारेगना स्टेशन पर किसी यात्री की नजर स्टेशन पर लगे पोस्टर पर पड़ी और बगल में गुजर रही युवती को देख तत्काल स्टेशन के जीआरपी थाने को सौंप दिया. इसकी सूचना मोहनिया थाने को भी दी गयी थी.

#क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया मोहनिया के बड़ी बाजार निवासी लापता युवती को सकुशल मसौढ़ी के तारेगना स्टेशन से बरामद कर लिया गया है. कागजी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel