फोटो 8 आग लगने से जली झोंपड़ी. चांद. सौखरा पंचायत के सुरहां गांव में शनिवार की शाम आग लग जाने से झोंपड़ी में रखे गये कपड़े, चारपाई, चावल, दाल, आटा, पलंग आदि जलकर खाक हो गये. झोंपड़ी सुरहा गांव के परविंद बिंद की बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में गांव के लोग मौके पर मौजूद हुए, परंतु पानी की व्यवस्था नहीं हो सकने से आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया गया. तब तक उनकी झोंपड़ी सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया था. परविंद बिंद की पत्नी राजमुनी देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले घर गिर गया था, जिसके चलते झोंपड़ी बनाकर जीवन-यापन कर रहे थे, परंतु झोंपड़ी में भी आग लग जाने और उसमें रखा गया लगभग 50 किलो चावल, आटा ,दाल, बेड, बिस्तर, कपड़ा, बर्तन आदि जलकर खाक हो जाने से फिर से उनके सामने घोर संकट आ गया है. वहीं, किसी तरह से उसमें बंधी बकरियों को लोग बाहर निकाल कर बचाने में कामयाब रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है