अधौरा. थाना क्षेत्र के वडवान कला गांव के महगू सिंह खरवार के पुत्र बोधा सिंह खरवार (उम्र 70 वर्ष) हर रोज की तरह अपने आम के पेड़ की रखवाली कर रहे थे. उसी समय तेज गर्जन के साथ बारीश होने लगी. किसान बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे बैठ गया. उसी समय तेज गर्जन के साथ वज्रपात से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इसकी खबर लगते ही गांव के लोग शव को पोस्टमार्टम करने के लिये अधौरा थाना लेकर गये, जहां से कागजी कार्रवाई के बाद थाना प्रभारी द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक मूलरूप से चैनपुरा गांव के रहने वाले थे. बहुत दिनों से वडवानकला गांव में ससुराल में रहते थे. इनके दो पुत्र एवं एक पुत्री है तीनों की शादी विवाह कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

