19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने दिव्यांगता शिविर का किया निरीक्षण

गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर के तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती में दिव्यांगता प्रमाणपत्रों को लेकर सशक्तीकरण समिति द्वारा शिविर का आयोजन किया गया

भभुआ सदर. गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर के तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती में दिव्यांगता प्रमाणपत्रों को लेकर सशक्तीकरण समिति द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई व प्रतिनिधि शिक्षा पदाधिकारी सहित जिले के अन्य संबंधित अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया का जायजा लिया और शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि दिव्यांगों को बिना किसी परेशानी के प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकें और उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. शिविर में बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार दिव्यांगों के अधिकारों के संरक्षण और उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही प्राधिकार के सचिव ने संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर दिव्यांगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. शिविर में उपस्थित सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया और इसमें आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि विभाग दिव्यांग जनों को सुगम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है. सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई ने बच्चों में दिव्यांगता की पहचान और उनके पुनर्वास के लिए चलायी जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला. दरअसल, यह शिविर दिव्यांगों को सशक्त बनाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel