भभुआ नगर.
मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए गणना प्रपत्र नहीं भरने वाले निर्वाचकों से सभी बीएलओ व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर गणना प्रपत्र भरना सुनिश्चित करेंगे़ साथ ही जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने मतदान केंद्र स्तर पर बीएलओ व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करने को लेकर आदेश जारी किया है. इसमें कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देश के आलोक में कैमूर जिले में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR-2025) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची की शुद्धता व पूर्णता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदान केंद्र स्तर पर बीएलओ द्वारा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी. साथ हीं जारी आदेश में कहा है कि जिन निर्वाचकों द्वारा अभी तक गणना प्रपत्र नहीं भरे गये हैं, उनकी जानकारी इसीआइएन पोर्टल पर पोर्टल पर उपलब्ध है. साथ हीं कहा है कि जिन मतदाताओं का गणना प्रपत्र जमा नहीं हुआ है. उनकी सूची राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को साझा की जाये. साथ ही कहा है कि सभी बूथ लेवल पदाधिकारी पोर्टल पर उपलब्ध उक्त सूची के आधार पर शेष बचे निर्वाचकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित करेंगे, क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गयी है. साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए जारी आदेश में कहा है कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बूथ लेवल पदाधिकारी द्वारा आयोजित हो रहे बैठक की निगरानी करेंगे़ इसकी सूचना व प्रतिवेदन जिला निर्वाचन शाखा को प्रेषित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

