भभुआ सदर.
एसबीपीडीसीएल की ओर से मंगलवार को छापेमारी की गयी. इस दौरान विद्युत चोरी करने के जुर्म में एक महिला सहित दो लोगों को पकड़ा गया. उनके खिलाफ क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया गया है. एसबीपीडीसीएल के कनीय विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि गुप्त सूचना पर भभुआ शहर के वार्ड संख्या 23 में छापेमारी की गयी. शारदा कुंवर को पकड़ा गया. जिन पर बिजली चोरी के आरोप में 30811 रुपये और वार्ड संख्या 19 निवासी बच्चू गोंड के खिलाफ 20615 रुपये की क्षतिपूर्ति का जुर्माना लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है