13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बुद्ध पूर्णिमा उत्सव

सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर भभुआ सदर थाना परिसर में स्थापित बुद्ध प्रतिमा के समक्ष सम्राट अशोक क्लब जिला इकाई कैमूर के पदाधिकारियों व धम्म प्रेमियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा पंचशील दीप जलाया गया

भभुआ सदर. सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर भभुआ सदर थाना परिसर में स्थापित बुद्ध प्रतिमा के समक्ष सम्राट अशोक क्लब जिला इकाई कैमूर के पदाधिकारियों व धम्म प्रेमियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा पंचशील दीप जलाया गया. इस मौके पर दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाने व अपने ज्ञान से प्रकाशित करने वाले तथागत गौतम बुद्ध को नमन किया गया और साथ ही उपस्थित अनुयायिओं ने तथागत बुद्ध के मानव कल्याणकारी त्रिसरण-पंचशील का पाठ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक क्लब के बिहार प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी डॉ मनोज कुमार मौर्य ने की. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने उपस्थित धम्म अनुयायिओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज समस्त विश्व का जनमानस दुखी है और प्रत्येक व्यक्ति सुख की इच्छा रखता है. लेकिन सुखी होने के लिए सही मार्ग का चयन नहीं करता व हमेशा शार्टकट अपनाता है, जिसके चलते सुखी होने की जगह दुखी हो जाता है. इस कार्यक्रम में क्लब के नगर अध्यक्ष राजेश मौर्य, अक्षय कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, राजाराम कुशवाहा, मुन्ना मौर्य, विरेंद्र मौर्य, अंकित कुमार, परसुराम सिंह, मानिकचंद्र मौर्य, सुनील मौर्य, दीनदयाल सिंह, वंदना मौर्य, वतन मौर्य, वंशनारायन सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel