मोहनिया शहर. स्थानीय नगर पंचायत द्वारा वित्त वर्ष 2025-2026 के लिए नगर पंचायत के अधीन पड़ने वाले दो टैक्सी स्टैंड का टेंडर के माध्यम से नीलामी की गयी, जबकि व्ययि बाजार का टेंडर नहीं हो सका. इसमें कुल मिला कर 11 लाख 90 हजार 800 में दो स्टैंड का नीलामी की गयी है. पिछले वर्ष की तुलना में अधिक कीमत पर नीलामी हुई है. जानकारी के अनुसार, इस वर्ष स्टैंडों के नीलामी प्रकिया में काफी पारदर्शिता बरतते हुए टेंडरिंग किया गया था, जिसके बाद इच्छुक लोगों ने टेंडर का फॉर्म भरा व नगर पंचायत में सबसे अधिक बोली लगाने वाले को टेंडर दिया गया. मालूम हो कि मंगलवार को नगर पंचायत के सभा कक्ष में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद हासमति देवी, उप मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु कुमार व सशक्त समिति के सदस्य की उपस्थिति में नीलामी की प्रकिया की गयी. जबकि, रामप्रताप सिंह के निजी जमीन स्टैंड व व्ययि बाजार का टेंडर नहीं हुआ. रामगढ़ पुल के नीचे टैक्सी स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए दो लोग नीलामी प्रकिया में भाग लिए, जिसमें विश्व दीपक तिवारी व अनिल कुमार सिंह शामिल थे. लेकिन सबसे ऊंची बोली विश्व दीपक तिवारी ने 8 लाख 38 हजार 500 की लगायी, जिन्हें एक वर्ष की बंदोबस्ती दी गयी. बता दें 8 लाख 37 हजार 100 से बोली शुरू हुई थी. पिछले वर्ष 7 लाख 61 हजार में बंदोबस्ती हुई थी. इसके साथ ही स्टेशन रोड स्टैंड की बंदोबस्ती में 8 लोग शामिल थे, जिसमें अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार, विशाल कुमार, विश्व दीपक तिवारी, धनजय कुमार, सोनू कुमार, सुजीत कुमार, पंकज कुमार सिंह शामिल थे. सबसे अधिक अशोक कुमार द्वारा 3 लाख 52 हजार 300 की बोली लगायी गयी, जिन्हें एक वर्ष के लिए बंदोबस्ती दी गयी. इसका 3 लाख 44 हजार 900 रुपये से बोली शुरू हुई थी. जबकि, पिछले वर्ष 3 लाख 13 हजार 500 रुपये में बंदोबस्ती हुई थी. मालूम हो कि बंदोबस्ती किये गये उक्त दोनों स्टैंड से वसूली एक अप्रैल 2025 से शुरू हो जायेगी व 31 मार्च 2026 तक वसूली करेंगे. # क्या कहते हैं इओ इस संबंध में नगर पंचायत इओ सुधांशु कुमार ने बताया इस वर्ष काफी प्रदर्शित से टेंडरिंग के बाद डाक बोली के माध्यम से बंदोबस्ती की गयी. इसमें 11 लाख 90 हजार 800 का राजस्व नगर पंचायत को मिला है, जिससे शहर के विकास में काफी सहयोग मिलेगा. एक नजर बंदोबस्ती पर नाम कीमत। किसको मिला 1. रामगढ़ पुल के नीचे 8 लाख 38 हजार 500 विश्वदीपक तिवारी 2. स्टेशन रोड 3 लाख 52 हजार 300 अशोक कुमार इनसेट व्ययि बाजार का नहीं हुआ टेंडर, फिर होगी विभागीय वसूली # लगातार तीसरा वर्ष भी नहीं हुआ टेंडर मोहनिया शहर. स्थानीय नगर के अधीन पड़ने वाले व्ययी बाजार का तीसरे वर्ष भी टेंडर नहीं हो सका, जहां फिर विभागीय वसूली की जायेगी. मालूम हो कि मोहनिया नगर पंचायत के अधीन व्ययी बाजार के लिए निविदा निकाली गयी थी. मंगलवार को टेंडर होना था, लेकिन किसी भी व्यक्ति द्वारा टेंडर में भाग नहीं लिया गया. इसका न्यूनतम बोली 25 लाख 93 हजार 800 रुपये निर्धारित की गयी थी. गौरतलब है कि मोहनिया नगर पंचायत में व्ययि बाजार की वसूली के लिए विभाग द्वारा पिछले तीन वर्ष में 5 बार टेंडर निकाला गया, लेकिन एक बार भी किसी ने टेंडर में भाग नहीं लिया हैं. जानकारी के अनुसार, 2023 में कुल तीन बार टेंडर निकाला गया. जबकि, 2024 के फरवरी माह में भी एक बार टेंडर निकाला गया. जबकि, 2025 में फरवरी माह में एक बार टेंडर निकाला गया, लेकिन किसी भी व्यक्ति द्वारा भाग नहीं लिया गया. इसको देखते हुए नगर पंचायत द्वारा स्वयं विभागीय वसूली की जा रही हैं. इस संबंध में इओ सुधांशु कुमार ने बताया व्ययी बाजार के लिए टेंडर निकाला गया था, लेकिन किसी भी व्यक्ति द्वारा भाग नहीं लिया गया, जिसके चलते फिलहाल विभागीय वसूली की जायेगी. तीन माह बाद फिर टेंडर निकाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

