13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनसीसी का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर हुआ शुरू

14 से 23 मई तक 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के तत्वावधान में जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया जिला कैमूर के प्रांगण में 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ

भभुआ सदर. 14 से 23 मई तक 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के तत्वावधान में जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया जिला कैमूर के प्रांगण में 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. प्रशिक्षण शिविर कैंप कमांडेंट कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के निर्देशन में चल रहा है. इसमें विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालय से आये हुए सीनियर डिवीजन कैडेट और जूनियर डिवीजन कैडेट का कैंप फॉर्म क्लर्क द्वारा जांच कर लगभग 700 कैडेट को प्रशिक्षण की अनुमति दी गयी है. ओपनिंग सत्र का उद्घाटन बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक द्वारा किया गया. इस दौरान एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेटों में चरित्र निर्माण, सहचर्य की भावना, अनुशासन, नेतृत्व धर्मनिरपेक्षता व निस्वार्थ भाव से देश के प्रति समर्पण की भावना आदि गुणों का संचार और प्रशिक्षित युवाओं का एक संगठित मानव संसाधन तैयार करना है, जो विषम परिस्थितियों में देश की सेवा के लिए तत्पर रहे. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान ड्रिल, व्याख्यान, खेलकूद, नृत्य गायन, पेंटिंग, सामान्य ज्ञान, ऑप्टिकल ट्रेनिंग, वेपन ट्रेनिंग इत्यादि साथ ही एनसीसी कैडेट को मिलने वाले विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन राशि तथा संस्थागत प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाले अल्पाहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार, मेजर शंभू नाथ सिंह, सेकंड ऑफिसर बलवंत कुमार सिंह, थर्ड ऑफिसर संतोष कुमार, थर्ड अफसर जयप्रकाश सिंह, सीटीओ कौशल कुमार सिंह, प्रतिमा देवी, सूबेदार संजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार, नायाब सब परसराम, रोशन कुमार सभी सिविल स्टाफ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel