14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान ओसावन के दौरान पंखे की चपेट में आने से किशोर की मौत

थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में धान ओसावन के दौरान पंखे से घायल हुए किशोर की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी.

कुदरा. थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में धान ओसावन के दौरान पंखे से घायल हुए किशोर की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान झारखंड के लातेहार जिले के चिपादोहर थाना क्षेत्र के केण गांव निवासी रामबली भुइयां का 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मृतक के परिजन एक माह पूर्व पिपरा गांव के रंजन कुशवाहा के यहां धान की कटाई करने आये थे. धान की कटाई के बाद बुधवार की शाम धान का ओसावन हो रहा था. उसी क्रम में ओसावन के लिए लगा पंखा टूट कर किशोर पर जा गिरा, जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों व ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर घायल की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह किशोर की मौत हो गयी. उक्त घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है. वहीं, मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel