10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडरपास पुलिया में फंसा टेलर ट्रक, सर्विस सड़क पर परिचालन बाधित

KAIMUR NEWS.मोहनिया थाने के समीप स्थित अंडरपास पुलिया में बुधवार को एक टेलर ट्रक फंस गया.जिससे सर्विस सड़क पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे लोग परेशान रहे.

टेलर के खलासी ने यातायात पुलिस पर लगाया पैसा मांगने का आरोप यातायात डीएसपी ने कहा- खलासी का आरोप बेबुनियाद फोटो 8 मोहनिया थाना के पास स्थित पुलिया में फंसा टेलर प्रतिनिधि, मोहनिया शहर. मोहनिया थाने के समीप स्थित अंडरपास पुलिया में बुधवार को एक टेलर ट्रक फंस गया.जिससे सर्विस सड़क पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे लोग परेशान रहे. इधर, सूचना पर पहुंची यातायात पुलिस ने हाइड्रा मंगवा टेलर को निकालने की कोशिश की.वहीं, टेलर के खलासी ने यातायात पुलिस पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है.जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अहिरौरा से एक टेलर गिट्टी लोड कर मुजफ्फरपुर जाने के लिए भभुआ होते हुए जब मोहनिया पहुंचा, तो चांदनी चौक के पास पुलिया में जाने के लिए वहां मौजूद यातायात पुलिस के कर्मियों ने पैसे देकर कंप्रोमाइज करने की बात कही. जब चालक ने कंप्रोमाइज करने से इनकार कर दिया, तो उसे दूसरी पुलिया से आगे भेज दिया गया और जब थाने के पास मौजूद दूसरे पुलिया के पास पहुंचा तो उसकी गाड़ी पुलिया के अंदर ही फंस गयी, जिससे उत्तरी लेन का आवागमन बाधित हो गया. जिसे लेकर हाइड्रा मंगाकर फंसे हुए ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा था. ट्रक के खलासी शिवम यादव ने बताया कि अहिरौरा से मुजफ्फरपुर जाने के लिए भभुआ होकर हम मोहनिया पहुंचे थे, जहां मोहनिया चांदनी चौक के पुल से निकलने के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी, जब पैसा नहीं दिया, तब आगे वाले पुलिया से जाने के लिए कहा गया. जहां पुलिया में मेरी गाड़ी साइड रोड में फंस गयी है, जिसे निकालने के लिए हाइड्रा मंगवाया गया है. इधर, इस संबंध में यातायात डीएसपी विजय गुप्ता ने बताया कि खलासी के आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है. उसको टेलर लेकर नो एंट्री में आना ही नहीं चाहिए, अगर नो एंट्री में घुसा है. तो उसके टेलर के ऊपर फाइन किया जायेगा. हाइड्रा मंगवाया गया है, टेलर को निकालने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel