31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaimur news : अब कंप्यूटर शिक्षा में भी दक्ष होंगे वर्ग छह से आठ तक के छात्र-छात्राएं

अब जिले के मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी कंप्यूटर शिक्षा में दक्ष होंगे, यानी जिले के सभी मध्य विद्यालयों में अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षा छह से आठ वीं तक के छात्रों को कंप्यूटर विषय भी पढ़ाया जायेगा.

भभुआ नगर. अब जिले के मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी कंप्यूटर शिक्षा में दक्ष होंगे, यानी जिले के सभी मध्य विद्यालयों में अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षा छह से आठ वीं तक के छात्रों को कंप्यूटर विषय भी पढ़ाया जायेगा. इधर, कंप्यूटर विषय की पढ़ाई के लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. मध्य विद्यालय में कंप्यूटर विषय की पढ़ाई संचालित करने के लिए राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ को निर्देशित करते हुए पत्र लिखा है. लिखे गये पत्र में कहा है कि जिले के सभी मध्य विद्यालयों में वर्ग छह से आठ वीं तक के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा दी जायेगी और इसके लिए प्रत्येक मध्य विद्यालयों से एक-एक कंप्यूटर शिक्षक को नामित किया जाये. डीइओ-डीपीओ कक्षा 6-8 तक की पढ़ाई वाले विद्यालयों में एक शिक्षक को कंप्यूटर पढ़ाने के लिए नामित करते हुए रिपोर्ट विभाग को भेजेंगे. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की यह पहल न केवल शिक्षा में तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि छात्रों को आधुनिक युग के अनुरूप कुशल बनाने में भी काफी सहायक होगी. = मध्य विद्यालय के शिक्षकों को मिलेगा कंप्यूटर का प्रशिक्षण राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा है कि कंप्यूटर में दक्ष, रूचि रखने वाले शिक्षकों को प्राथमिकता देते हुए कंप्यूटर शिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दिया दिया जायेगा. ऐसे में डीइओ-डीपीओ कक्षा 6-8 तक की पढ़ाई वाले विद्यालयों में एक शिक्षक को नामित कर रिपोर्ट भेजेंगे. नामित किये गये शिक्षक को कंप्यूटर शिक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. हालांकि लिखे गये पत्र में कहा गया है कि विद्यालय के ऐसे शिक्षकों को नामित करने में प्राथमिकता दी जाये जो कंप्यूटर शिक्षा की जानकारी रखते हों या उसके प्रति रुचि रखते हों. = सूची उपलब्ध कराने के लिए लिंक जारी निदेशक सज्जन आर ने जारी निर्देश में कहा है कि नामित शिक्षकों की सूची हार्ड कॉपी के साथ-साथ एक विशेष गूगल फॉर्म के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी के रूप में भी जमा करायी जा सकती है. इसके लिए संबंधित लिंक और क्यूआर कोड भी पत्र के साथ उपलब्ध कराया गया है, ताकि प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके व निर्धारित समय सीमा सात दिनों के अंदर शिक्षकों की सूची विभाग को उपलब्ध करायी जा सके. बोले अधिकारी इस संबंध में जानकारी देते हुए समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार डीएन ने कहा कि सभी मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा की पढ़ाई के लिए विभाग द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों में से एक शिक्षक को कंप्यूटर शिक्षा के लिए नामित करते हुए इसकी सूची की मांग की गयी है. इसे लेकर सभी विद्यालयों से सूची ली जा रही है. विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर एक शिक्षक को कंप्यूटर शिक्षा के लिए नामित करते हुए सूची विभाग को उपलब्ध करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें