13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलाव जलाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 12 घायल

# अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार जारी, पुलिस ने संभाला मामला

# अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार जारी, पुलिस ने संभाला मामला मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में शनिवार देर रात ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. मामला शांत होने के बाद रविवार सुबह फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और विवाद ने दोबारा हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे चले में महिलाएं सहित लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. घायलों में मुबारकपुर गांव निवासी रूप चंद्र राम के पुत्र उमाशंकर राम, स्वर्गीय गहन राम के पुत्र बबन राम, लाल कट्टू राम की पत्नी अवारी देवी, जियुत राम के पुत्र लकाठू राम, ललन राम की पत्नी कलावती देवी, लाल कट्टू राम के पुत्र पांडु राम व अजित कुमार व पुत्री संतरा कुमारी शामिल है, सभी मुबारकपुर गांव के निवासी बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, अलावा जलाने के विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच हुआ विवाद देखते-देखते मारपीट में बदल गया, जिसमें दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे में करीब एक दर्जन घायल हो गये. सभी घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम शनिवार रात में ही मुबारकपुर गांव पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया. इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि अलाव जलाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. उन्होंने कहा अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel