13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा बिना समाज का समुचित विकास संभव नहीं : मंत्री

कर्णपुरा इंटर विद्यालय में संस्थापकों की जयंती धूमधाम से मनायी गयी, 300 कंबल वितरित

कर्णपुरा इंटर विद्यालय में संस्थापकों की जयंती धूमधाम से मनायी गयी, 300 कंबल वितरित स्वर्गीय जगदीश सिंह व श्रीनिवास पांडे के योगदान को किया गया याद कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के कर्णपुरा स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय जगदीश सिंह व श्रीनिवास पांडे की जयंती रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय बाबू जगदीश सिंह व जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान मौजूद रहे. आयोजकों द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय संस्थापक की जयंती के अवसर पर गरीबों के बीच करीब 300 कंबल वितरित किये गये. इस दौरान मुख्य अतिथि मंत्री जमा खान ने कहा कि शिक्षा अनमोल दौलत है. इसके बगैर समाज का समुचित विकास नहीं हो सकता. उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने की अपील की. कहा कि जिस तरह चिराग घर को रोशन करते हैं, उसी तरह शिक्षा लोगों का जीवन रोशन करती है. विद्यालय के संस्थापक पूरे इलाके के लिए रौनक थे. उन्होंने कहा कि जिस समय दूर दूर तक शिक्षा की लौ नहीं जल रही थी, उस समय बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसी विषम परिस्थितियों में स्वर्गीय जगदीश सिंह ने सन 1950 में कर्णपुरा के पास विद्या के मंदिर की नींव डालकर शिक्षा की लौ यहां जलायी. तभी से क्षेत्र के कई गांवों के बच्चे इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय जगदीश सिंह की जयंती के अवसर पर उन्हें याद कर हम सभी को प्रेरणा मिलती है. इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रहने चाहिए. वहीं, कार्यक्रम का संचालन कर रहे दारा सिंह ने कहा कि श्रीनिवास पांडे का पूरा जीवन विद्यालय के उत्थान के प्रति समर्पित रहा. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख अभय सिंह, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडे, दीनानाथ सिंह, अनिल सिंह कुशवाहा, जोगेश्वर दयाल सिंह, भीम सिंह, पूर्व मुखिया अशोक यादव, नौशेर अली मुन्ना, इमरान खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता परशुराम तिवारी ने की व संचालन भाजपा नेता दारा सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel