12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलथुआ में छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

खंड क्षेत्र की सलथुआ पंचायत के ग्राम सलथुआ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कुदरा. प्रखंड क्षेत्र की सलथुआ पंचायत के ग्राम सलथुआ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दसवीं व इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, मैडल व डायरी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलथुआ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कन्हैया राय ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही गांव व राज्य तथा देश का विकास संभव है. शिक्षा के साथ बच्चों में अनुशासन होना भी जरूरी है. इधर, पुरस्कार पाने वाले में खुशी कुमारी, साक्षी कुमारी, रिकी कुमारी, काजल कुमारी, चंचल कुमारी, अंशु कुमारी, आरती कुमारी, सरिता कुमारी, अंजली कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रिया कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य भानु प्रकाश राय, काशी नाथ यादव, शेषनाथ यादव, रामपति सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक ऐहतशाम अहमद, ज्ञानेश्वर कुमार, शिक्षिका शिखा कुमारी, रीमा कुमारी, अर्चना कुमारी, सोनी मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel