मोहनिया शहर. बिहार सरकार शिक्षा विभाग, खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में मशाल 2024 के तहत पांच खेल, पांच स्टेप, प्रतिभा की पहचान, थीम पर संकुल स्तर पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता होना सुनिश्चित है. प्रथम दिवस संकुल, सेवा निकेतन प्लस टू उच्च विद्यालय बरहुली के खेल मैदान में विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया. संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालयों ने बैनर के साथ ड्रम की धुन पर मार्च पास्ट किया. पहले दिन अंडर 14 बालक व बालिका वर्ग का क्रिकेट थ्रो बाॅल व कबड्डी प्रतियोगिता करायी गयी. इसकी जानकारी देते हुए मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में सुपर नोडल के रूप में प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक बलवंत कुमार सिंह ने बताया कि इस खेल का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर से ही खेल संस्कृति का विकास करना, बच्चों में अंतर निहित खेल प्रतिभा की पहचान करना, बच्चों का सर्वांगीण विकास करना, खेल संसाधनों का उपयोग कर खेल कौशल का विकास करना, खेल के लिए अवसर का सृजन करने के साथ प्रतिभा खोज व अनुसंधान करना है. मशाल खेल प्रतिभा खोज आयोजन के लिए विभाग द्वारा प्रति संकुल 5500 रुपये प्रदान किये गये हैं. संकुल स्तर पर प्रतियोगिता समापन के बाद चयनित प्रतिभागी प्रखंड स्तर पर खेलेंगे. मौके पर मध्य विद्यालय पुसौली के प्रधानाध्यापक हरिशंकर पाल, मध्य विद्यालय भिट्टी के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सुमन, शिक्षक सुनील कुमार सिंह, संजीव कुमार, रजनीश कुमार सिंह, देवेंद्र नाथ राय, मो सरफराज, अली अंसारी, विद्यासागर सिंह, सदाशिव पांडे, असलम अंसारी, वंदना दुबे, अनिता कुमारी, पूनम कुमारी, आसिफ अंसारी, गौतम कुमार, विकास कुमार, पंकज कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, रंगबहादुर गुप्ता, अशोक कुमार तथा सभी विद्यालय के छात्र-छात्राएं व प्रतिभागी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है