भभुआ शहर. भभुआ प्रखंड क्षेत्र स्थित मनिहारी और नखतौल गांव में सोमवार को शारदीय (खरीफ) कृषि जन कल्याण चौपाल लगाया गया, जहां कृषि विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि किसान वैज्ञानिक तकनीक पर आधारित खेती कर मुनाफा कमा सकते हैं तथा मौसम के बदलते परिवेश में धान की सीधी बुआई, जैविक खेती, मिट्टी स्वास्थ्य संरक्षण व उर्वरक, शंकर धान की खेती जीरो टिलेज मशीन से करने के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. साथ ही कहा कि किसान जीरो टिलेज द्वारा धान की बुआई करें, जो संसाधन रहित सुरक्षित खेती की एक नयी तकनीक है, इससे सिंचाई में पानी कम लगता है तथा श्रम की बचत होती है. जैविक खेती एक उन्नत तरीका है, जिसमें प्रकृति व पर्यावरण को संतुलित रखते हुए खेती की जाती है. जैविक खेती से पर्यावरण को लाभ व उत्पादकता में वृद्धि होती है, साथ ही इससे किसानों को आर्थिक लाभ भी होता है. इसके साथ ही चौपाल में सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम में एटीएम, बीटीएम सुनील पटेल, रमाकांत, किसान सलाहकार ब्रजेश पटेल, कृषि समन्वयक सहित उपस्थित रहे. ..मनिहारी और नखतौल गांव में लगा कृषि जन कल्याण चौपाल लगाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है