अप्रैल से नवंबर 2025 तक मिले 23 नये मरीज
2003 से अब तक 91,592 लोगों की हो चुकी है एचआइवी जांच
मोहनिया शहर.
मोहनियां अनुमंडल के पांच प्रखंडों में वर्ष 2003 से अब तक कुल 467 एचआइवी पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. ये मरीज बीएचयू वाराणसी, अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया के अलावा अब सदर अस्पताल भभुआ में भी अपना उपचार करा रहे हैं. यह जानकारी मोहनिया आइसीटीसी केंद्र के प्रभारी डॉ दाऊ प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि मोहनिया स्थित आइसीटीसी सेंटर 2003 में खुला था. जहां 30 नवंबर 2025 तक कुल 91,592 लोगों की एचआइवी जांच की जा चुकी है, जिनमें 310 पुरुष, 147 महिला और 10 गर्भवती महिला मिलाकर कुल 467 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. आइसीटीसी से मिली जानकारी के अनुसार एचआइवी पॉजिटिव होने के बाद भी रोगी सामान्य जीवन जी सकते हैं. समय पर परामर्श, नियमित दवा और सावधानी से 50 से 60 वर्षों तक भी स्वस्थ जीवन संभव है. हालांकि बहुत से लोग एचआइवी और एड्स में भ्रमित रहते हैं. एचआइवी संक्रमण का पहला चरण है, जबकि एड्स अंतिम स्थिति है, जब शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर हो जाती है. मोहनिया आइसीटीसी में परामर्शी छोटेलाल शुक्ला और लैब टेक्नीशियन राजेश्वर प्रसाद तैनात हैं. मालूम हो कि मोहनिया अनुमंडल में अब तक चार गर्भवती महिलाएं एचआइवी पॉजिटिव मिली हैं, जिनकी डिलीवरी 2021 में अनुमंडलीय अस्पताल में सुरक्षित करायी गयी. वर्ष 2023 के बाद से जांच की संख्या बढ़ी है, पर राहत की बात यह है कि 2024 और 2025 में एक भी गर्भवती महिला पॉजिटिव नहीं मिली है.कैसे फैलता है एचआइवी एड्स
असुरक्षित यौन संबंधसंक्रमित रक्तसंक्रमित सीरिंज
संक्रमित मां से शिशु मेंसंक्रमित अंगदान से
कैसे नहीं फैलता
साथ खाने या बात करने सेहाथ मिलाने सेएक बिस्तर या शौचालय का उपयोग करने सेमच्छर के काटने से
कैसे करें बचाव
सुरक्षित यौन संबंध बनायें
रक्त चढ़ाने से पहले जांच सुनिश्चित करेंइंजेक्शन व सीरिंज हमेशा नयी लेंशेविंग में नयी ब्लेड का ही प्रयोग
एक से अधिक लोगों से संबंध से बचें.क्या कहते हैं अस्पताल उपाधिक्षक
इस संबंध में अस्पताल उपाधिक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया की एचआइवी पॉजिटिव होने के बाद भी रोगी सामान्य जीवन जी सकता है. केवल मरीज को समय पर परामर्श, नियमित दवा और सावधानी बरतनी होगी, जिसके बाद वे आसानी से स्वस्थ जीवन जी सकते हैं.क्या कहते हैं आइसीटीसी प्रभारी
इस संबंध में डॉ दाऊजी प्रसाद ने बताया कि अब तक 99,958 लोगों को परामर्श और 91,592 लोगों की जांच की गयी है, जिसमें जिले में कुल 467 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. जिनका इलाज गया, वाराणसी या सदर अस्पताल भभुआ में उपलब्ध है. साथ ही इसके लिये अस्पताल प्रशासन ने एक पृथक कक्ष आइसीटीसी भी उपलब्ध कराया है.2003 नवंबर से 2025 तक के आकड़ें
कुल जांच – 91,592कुल पॉजिटिव – 467पुरुष – 310
महिला – 147गर्भवती – 10
वर्षवार एचआइवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या
वर्ष पुरुष महिला गर्भवती कुल पॉजिटिव
जनवरी 2018 – नवम्बर 2018- 13 6 0 19अप्रैल 2019 – मार्च 2020- 20 15 4 35अप्रैल 2020 – नवंबर 2020- 6 2 0 8अप्रैल 2021 – नवंबर 2021- 6 2 0 8नवम्बर 2021 – नवंबर 2022- 2 6 0 8अप्रैल 2023 – नवंबर 2023- 8 3 2 11अप्रैल 2024 – नवंबर 2024- 22 3 0 25अप्रैल 2025 – नवंबर 2025- 18 5 0 23
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

